बैरिया, बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के चक गिरधर मिल्की गांव में गुरुवार की रात घर में घुसे चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे 3 महिलाओं के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण तथा घर खर्च के लिए रखे गए लगभग 10हजार रुपए नकदी चुरा लिए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
बताया गया कि चक गिरधर मिल्की गांव में प्रकाश तिवारी के घर कल शाम को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। गृह स्वामिनी उषा देवी छत पर बने कमरे में अपने बहू के साथ सोई थीं। भोर में उषा देवी जब अपने नीचे के कमरे में पहुंची तो दरवाजा खुला था। भीतर जाकर देखा तो पलंग पर कपड़े तितर-बितर थे।
चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें का सारा सामान बाहर निकाला था। यह देख उषा देवी चिल्लाने लगी। बताया गया कि अलमारी तोड़कर उसमें रखा 3 महिलाओं का सोने का हार, कंगन, चूड़ी, टीका, चेन, अंगूठी, झुमका, बाली आदि सोने-चांदी का लगभग 8 लाख रुपए कीमत का आभूषण चोरी गया था।
चोरों ने कमरे में सोए प्रकाश तिवारी के दरवाजे का बाहर से सांकल चढ़ा दिया था। उषा देवी के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को फोन करना चाहा पर नंबर नहीं लगा। बाद में भोर में ही ग्रामीणों ने जाकर बैरिया थाने पर इसकी सूचना दी। सुबह लगभग 8 बजे मौके पर 112 डायल पुलिस और बैरिया थाने की पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
प्रकाश तिवारी के घर पर जुटे ग्रामीणों का कहना था कि चार-पांच दशक के बीच में इस गांव में यह चोरी की पहली घटना है। इस घटना से ग्रामीणों में सुरक्षा के प्रति भय व्याप्त है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)