


बलिया : भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन में महामंत्री पद का दायित्व संभाल रहे जयप्रकाश साहू को भाजपा के प्रदेश संगठन ने बलिया संगठन की कमान सौंपी है. युवा कार्यकर्ता को कमान सौंपने से युवाओं में काफी उत्साह है.
बलिया साहू हितकारिणी समिति के अरुण कुमार साहू, विजय प्रकाश गुप्ता, विद्यासागर गुप्त, राजेंद्र प्रसाद गुप्त आदि युवाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. भाजपा कार्यालय पर भी उनका अभिनंदन किया गया.

जगह-जगह उनके स्वागत के कार्यक्रम तय किए गए हैं. लोगों ने उम्मीद जतायी है कि उनकी देखरेख में भाजपा संगठन बलिया जनपद में और मजबूत होगा.