–पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर जी का सपना हुआ साकार
बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज जननायक चंद्रशेखर कैंसर इंस्टिट्यूट का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर चल रही ओपीडी का कार्य देखा। साथ ही कक्षों का निरीक्षण भी किया।
बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट पर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव और शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क मेगा चिकित्सीय शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया.
जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि यह अस्पताल पूर्वांचल का मिनी पीजीआई होगा और आने वाले समय ने लोगों को काफी सहूलियत होगी।
शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर और विशिष्ट अतिथि विधानसभा सदस्य रविशंकर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया . इसके उपरांत दीप प्रज्वलन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ में डॉ एकीका सिंह ने जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने सभा को संबोधित किया और लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अस्पताल में अपना इलाज कराये। अस्पताल आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करेगा। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। सभा में उपस्थित मेदांता और शारदा नारायण हॉस्पिटल के डॉक्टरों को उन्होंने सम्मानित भी किया।
संबोधन में सांसद नीरज शेखर ने कहा कि आज मुझे बेहद ख़ुशी है की पिताजी ने जो हमेशा से अपने गाँव के लिए एक अस्पताल का सपना देखा था वह आज साकार हो गया . विधानसभा सदस्य रविशंकर सिंह ने अस्पताल को एक एम्बुलेंस की सौगात दी और कहा कि आगे जो भी ज़रुरत रहेगी हम उसके लिए हमेशा खड़े रहेंगे . कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आज ये शुरुआत जो हुई है इसको एक स्थापित कैंसर अस्पताल बनाने के लिए हमलोग अग्रसर रहेंगे .
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि और जिलाधिकारी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना ये मुमकिन नहीं था . शिविर में बाल रोग, मातृत्व, स्त्री रोग, हृदय रोग , कैंसर रोग,न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग, एंड बीपी, शुगर,नेत्र रोग, चर्म रोग आदि जैसी विभिन्न रोगो का परामर्श दिया गया. शिविर में लगभग 2300 लोगों को निःशुल्क जांच कर दवाये वितरित की गयी . इस मौके पर बेल्थरा रोड एसडीएम दीपशिखा सिंह,बीडीओ मधु चंदा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपचंद साहू, विधायक छट्ठू राम, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, डॉ मधुलिका सिंह, डॉ रुपेश के सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ राजेश सिंह, डॉ शांतनु, डॉ ऋचा एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल एव मेदांता हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम उपस्थित रही.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)