

बांसडीह (बलिया)। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में गोंड जाति के प्रमाण पत्र न जारी होने के कारण बांसडीह तहसील में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.
धरना सभा को संबोधित करते हुए ललन प्रसाद गोंड़ ने कहा कि आज से एक सप्ताह पहले जो पत्रक तहसीलदार बांसडीह को दिया गया है, उसका निराकरण हर हाल में हो. नहीं तो यह धरना गांधीवादी तरीके से चलता रहेगा. क्योकि 1359,1356 टीसी रजिस्टर में गोंड दर्ज होने के बाद भी हमारा प्रमाण पत्र नही जारी किया जाना, शासन के मंशा के विपरीत है. जो कि उचित नही है. धरना में हरिहर प्रसाद गोंड़, हरिंदर गोंड़, शिवमुनि गोंड़, रघुनाथ गोंड़, छट्ठू गोंड़, मुरलीधर, रामेश्वर आदि रहे.
