सिकन्दरपुर (बलिया)। घाघरा नदी का जलस्तर फिर तेजी से बढ़ रहा है. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के चलते भविष्य में उससे होने वाली जमीन व फसलों की क्षति की आशंका से दियारा क्षेत्र के किसान चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें – गंगा के बाद अब घाघरा ने भी पैंतरा बदला, होश उड़े
पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब 3 फीट की वृद्धि हो चुकी है. जबकि उसके पूर्व चार फीट की वृद्धि हुई है. पिछले चार दिन से नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इस दौरान नदी का पानी उसके सभी पुराने छाड़नों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. अभी तक तो पानी के बहाव से नुकसान नहीं है, पर यदि बढ़ाव निरंतर जारी रहा तो बाढ़ का पानी अगले दो दिनों में ऊपरी भाग में फैलकर फसलों को तबाह कर सकता है.
इसे भी पढ़ें – घाघरा के कटान से किसानों में हड़कम्प
जल्दी इसका कोई समाधान किया जाये