बांसडीह: बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

बांसडीह, बलिया. बांसडीह नगर पंचायत अंतर्गत विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत आर के सिंह व एसडीओ आर के यादव के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने मंगलवार को बांसडीह कस्बे के बड़ी बाजार ,कचहरी आदि जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

 

जैसे ही बिजली विभाग की टीम बड़ी बाजार में पहुंची वैसे लोगों में हड़कंप मच गया. चेकिंग को लेकर अवैध कनेक्शन वालो में ऑफर तफरी मच गई. लोग अपने-अपने तार खंभे से उखाड़ के फेंक रहे थे.

 

चेकिंग टीम ने इस दौरान 80 लोगों का  बिजली बकाया होने के कारण  कनेक्शन काट दिया. वहीं चार लोगों को नया कनेक्शन दिया गया. चेकिंग के दौरान लगभग 75,000 रूपये की राजस्व की वसूली की गई.

 

इस दौरान अधिशासी अभियंता आर के सिंह ने जनता से आवाहन करते हुए कहा कि जिन लोगों के घरों या दुकानों का कनेक्शन नहीं है. जो कटिया कनेक्शन या पड़ोस से बिजली लेकर बिजली जला रहे हैं. वह अपना कार्यालय में आकर तुरंत कनेक्शन कराये. जिनके लोड कम है और बिजली का प्रयोग अधिक हो रहा है वह अपना लोड बढ़ा लें क्योंकि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम अभी चलता रहेगा. इसके बाद भी यदि किसी के घर में अवैध रूप से बिजली जलती हुई या ओवरलोड पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसलिए लोगों को समय रहते हुए अपने कनेक्शन करा लेनी चाहिए और लोड भी बढ़ावा लेना चाहिए.

 

चेकिंग  टीम मे जेई आलमगीर अंसारी, संजय यादव,अनिल रंजन ,शंकर ,मनोज ,नंदन चौहान इत्यादि कर्मचारी रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’