स्वच्छता समिति की बैठक में अधूरे शौचालय शीघ्र पूरा करने का निर्देश

  • किसी भी स्तर पर लापरवाही पर अब होगी बड़ी कार्रवाई: डीएम

बलिया: डीएम श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इसमें अधूरे शौचालय निर्माण को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए.

डीएम ने कहा कि जिन लाभार्थियों को दूसरी किश्त नहीं गई है तत्काल भेजें और उनके शौचालय का निर्माण पूरा कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि धन की कोई कमी नहीं है. निर्माण में लापरवाही का कोई बहाना नहीं चलेगा.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

डीएम ने कहा कि नॉन एमआईएस को भी शौचालय की धनराशि भेजने के संबंध में शासन को अनुस्मारक भिजवाएं. सीडीओ और डीपीआरओ को लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते रहने के लिए कहा.

हर गांव में बनेगा सामुदायिक शौचालय

बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि चार सीट वाले सामुदायिक शौचालय हर गांव में बनवाना है. इसके लिए शासन से निर्देश आ चुका है. जिले के 743 गांवों से भूमि उपलब्ध होने की सूचना आ चुकी है.

 

 

उन्होंने कहा कि सभी एडीओ (पंचायत) यह सुनिश्चित कराएं कि शेष गांवों से भी जमीन का ब्यौरा आ जाए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उपलब्ध जमीन की खतौनी निकलवा लें. बाद में जमीनी विवाद की समस्या नहीं आनी चाहिए.

सीडीओ ने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता पर करना है. हर गांव में एक मॉडल शौचालय का भी नक्शा दिया गया है. सभी सचिव और एडीओ पंचायत गम्भीरता से कार्य कराने के लिए पहल करें.

 

 

उन्होंने कहा कि इस बात का ख्याल रहे कि 14वें वित्त और राज वित्त के धन का उपयोग व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए नहीं करना है. डीएम ने सार्वजनिक जगह जैसे-सरकारी स्कूल, बारात घर आदि जगह पर बनवाने पर जोर दिया.

सीडीओ ने कहा कि शौचालय बाहर होना चाहिए जहां कोई भी जा सके. उपयुक्त जगह के चयन के लिए एडीओ पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी. बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग, सभी बीडीओ, एडीओ (पंचायत), प्रधान आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE