महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ने का निर्देश

बलिया: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा गैर सरकारी संगठनों के फील्ड कार्यकर्ताओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आर सेटी, बलिया में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला विकास प्रबंधक दिनेश कुमार सिन्हा ने किया.

सिन्हा ने कहा कि इसका ध्यान रखा जायेगा कि समूहों को बैंक से कोई परेशानी नहीं हो. कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड से जुड़ी स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने जिले में स्वयं सहायता समूह के गठन से लेकर इसके बैंक लिकेज तक की कार्य योजना पर चर्चा किया.

सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ें. उनको बैंक से जोड़कर और ऋण देकर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने में मदद करे.

उन्होंने एनजीओ के कार्यकर्ताओं को बताया कि गठित होने वाले समूहों को एनआरएलएम की ओर से रिवाल्विंग फंड की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कुछ नए एनजीओ को भी इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’