बेल्थरारोड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति के रंग में सभी रंगे

Belthra swantantrata Diwas

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड,बलिया

बेल्थरारोड,बलिया. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों, सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण, राष्ट्र गान के बाद देश के अमर शहीद वीर सपूतों व भारत माता की जय, वन्दे मातरम का जयकारा, गगन भेदी नारों का उद्घोष किया गया।

इस मौके पर स्थानीय तहसील में उप जिलाधिकारी निशान्त उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। साथ में तहसीलदार संतोष शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, अनिल कुमार यादव तहसीलकमी मौजूद रहे। तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन के बैनर तले अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंत्री मुनेश चन्द वर्मा संग ध्वजारोहण किया।

क्षेत्र पंचायत कार्यालय सीयर में ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने सुयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। उभांव थाने पर कोतवाल विपिन सिंह, पुलिस चौकी सीयर पर प्रभारी चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

Belthra swantantrata Diwas

सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव में स्कूल के निदेशक डा. जे.आर. मिश्र ने प्रिंसिपल शीला मिश्रा संग ध्वजारोहण किया। लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरापुर में थानाध्यक्ष भीमपुरा मनोज कुमार सिंह एवं प्रबन्धक गिरधर यादव ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। एम.एम.डी. पब्लिक स्कूल ससना बहादुर पुर में प्रिंसिपल डा. वेदप्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया। जीएमएएम इण्टर कालेज बेल्थरारोड में प्रधानाचार्य मो. मोबीन ने किया था। नवजीवन इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल ग्रेसीजोन, एनएसडीएम स्कूल में प्रबन्धक प्रह्लाद प्रसाद, रेलवे स्टेशन बेल्थरारोड में स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार मौर्य, देवेन्द्र पीजी कालेज में प्राचार्य प्रो. हरेराम सिंह ने घ्वजारोहण किया था।

आर.बी. चिल्ड्रेन वैली मुजौना तुर्तीपार में प्रबन्धक कृष्ण मोहन सिंह एवं प्रिंसिपल शुभ्रा कर्माकर ने संयुक्त रुप से किया। इश्तेयाक अहमद मेमोरियल महाविद्यालय पिपरौली में प्रबन्धक जावेद अनवर ने झण्डा फहराया। मां मतुरनी देवी महाविद्यालय चन्दाडीह पर संस्थापक पूर्व विधायक केदारनाथ वर्मा ने ध्वजारोहण किया।

नगर पंचायत बेल्थरारोड पर अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर समासदों में राम मनोहर गांधी, पूर्व अध्यक्ष एवं सभासद दिनेश कुमार गुप्ता, निलेश कुमार दीपू, असलम गुड्डू, नैयर, दानिश आफताब, परवेज हमजा, सुधीर मौर्य, मिथिलेश कुमार, सतीश गुप्ता, मो सद्दाम, सज्जन मौर्य के अलावे अन्य लोगों में रमेश मद्धेशिया, शशिकान्त गुप्ता गोपाल जी, शिवमंगल विक्की, मृत्युजच गप्ता, नन्द लाल जायसवाल, लाल चन्द गुप्ता, अमित जायसवाल आदि मौजूद रहे।

क्रय विक्रय समिति सीयर पर सचिव योगेन्द्र पाण्डेय, विद्युत उप खण्ड कार्यालय पर एसडीओ अनिल कुमार ने घ्वजारोहण किया। विद्युत उपकेन्द्र अवाया पर अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। आश्रम गृह (वृद्धा आश्रम) बिल्थरारोड में प्रबन्धक संजीव कुमार ने तिरंगा फहराया। जिला सहकारी बैंक पर सभापति रुद्रप्रताप यादव ने ध्वजारोण किया। एएमएस इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन एण्ड टेक्नोलोजी बीबीपुर में रविन्द्र प्रताप सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। एमएस पब्लिक स्कूल बीबीपुर में प्रबन्धक गीता प्रसाद तथा प्रिंसिपल संजीव कुमार ने संयुक्त रुप से किया था। सीएमबी इण्टर नेशनल स्कूल पिपरौली में प्रबन्धक ने ध्वजारोहण किया था।

 

ध्वजारोहण के बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई

बेल्थरारोड,बलिया। स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर गुरुवार को न्यू सेन्ट्रल पब्लिक एकेडमी बेल्थरारोड में झंडारोहण में  पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी ने किया। तत्पश्चात स्कूल के प्रबन्धक सतीश दूबे संग समस्त बच्चे, शिक्षक/शिक्षिकाए, एवं उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह समेत पुलिस बल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

Belthra swantantrata Diwas

तिरंगा यात्रा में बच्चे देश भक्ति पर आधारित गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस यात्रा में 5 ट्रैक्टर ट्रालियों पर मनमोहक झांकिया भी प्रदर्शित की गयी थी। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, आपसी भाई चारे पर आधारित प्रस्तुति, क्रंतिकारियों के त्याग व बलिदान की प्रदर्शनी के साथ ओलम्पिक खेल पर आधारित दिखाए गये थे।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel