नगरा नगर पंचायत में आरओ प्लांट का उद्घाटन

नगरा, बलियाः नगर पंचायत के सिकंदरपुर मार्ग स्थित काली मन्दिर परिसर में नगर पंचायत द्वारा निर्मित आरओ प्लांट का उद्घाटन सोमवार को सलेमपुर लोस क्षेत्र के सांसद रविन्द्र कुशवाहा और क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार आम जनता के हित में अच्छा कार्य कर रही है. दोनों सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है. सांसद ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और विश्व में एक अलग स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय को दुगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में आम जन काफी सुकून महसूस कर रहे है. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे किसान, नौजवान, छात्र सहित आम लोगों तक पहुंच रहा है. जबकि पिछली सरकारों में योजनाओं का लाभ बिचौलिए उठाते थे. उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं.

इसी क्रम में नगरा को नगर पंचायत का दर्जा, निछुआ डीह में अग्निशमन केंद्र की स्थापना, जगह जगह आरओ प्लांट सहित बेल्थरा रोड विस क्षेत्र के विकास के लिए तमाम कार्य कराएं गए हैं.

नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी राम बदन यादव ने नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन लोगो को दिया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह, शशिप्रकाश तिवारी, भाजयुमो के फतेह बहादुर सिंह, एलबी सिंह, प्रिंस गुप्ता, जय शंकर सिंह,गुड्डू पांडेय, प्रेम प्रकाश चौधरी बहुगुणा, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’