बीडीओ के कक्ष में घुसकर मारपीट व दस्तावेज फाड़ा

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह ब्लॉक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा बांसडीह ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के कक्ष में घुसकर मारपीट करने व दस्तावेज फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बांसडीह ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्रामप्रधानों की बैठक आहूत की गई थी. बैठक ख़त्म होने के बाद राजागांव  खरौनी निवासी विजय शंकर वर्मा उर्फ भोला खण्ड विकास अधिकारी बांसडीह के कक्ष में गये और किसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई. इसी बीच खंड विकास अधिकारी से तू तू मैं मैं हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

खंड विकास अधिकारी बांसडीह ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और बांसडीह पुलिस को दी. इसके बाद क्षेत्रधिकारी बांसडीह रामलखन सरोज व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव  मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. खंड विकास अधिकारी शोभ नाथ मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 312/17 धारा 353, 332, 323, 504, 506, 427 के तहत विजय शंकर वर्मा व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है. उधर दूसरे पक्ष से भी कोतवाली में तहरीर दी गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’