दिव्यांग कल्याण व समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने दिव्यांगजनो को बांटे उपकरण

बांसडीह, बलिया. ब्लाक बांसडीह के डवाकरा हाल में शुक्रवार को दिव्यांग कल्याण व समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने दिव्यांग लोगों को टाईसि्क्ल, ईयरफोन , सिलाई मशीन आदि उपकरण वितरित किया.

केतकी सिंह ने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं, केन्द्र व प्रदेश सरकार इनके आत्म सम्मान व विकास के लिए पेंशन के साथ ही विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभ दे रही हैं. केतकी सिंह ने सभी पेंशनरों से कहा की वह अपनी पेंशन योजना को आधार कार्ड से जरूर लिंक करा लें. उन्होंने समाज के लोगों से सभी दिव्यांग भाई, बहनों का हमेशा मदद व सम्मान करने का आवाह्न किया.

कार्यक्रम में बांसडीह तहसील के 111 दिव्यांगों को टाईसि्क्ल, पांच स्मार्टकेन, 27 सिलाई मशीन, तीन ईयरफोन, 2 व्हील चेयर वितरित किया गया. शिविर लगाकर दिव्यांगों का परीक्षण भी किया गया.

 

इस मौके पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी अशोक गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद सिंह, बीडीओ दिनेश मौर्य,पूनम गुप्ता, प्रतुल ओझा, सुशील तिवारी, शेतांशु गुप्ता, अभिजीत तिवारी बब्लू, नीरज दूबे, ओमप्रकाश सिंह आदि थे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’