सेरिया में  देवी कुलकुला भवानी की प्राण प्रतिष्ठा उसी अभिजीत मुहूर्त में  सम्पन्न हुई जिस मुहूर्त में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्पन्न हुई 

In Seria, the consecration of Goddess Kulkula Bhavani was completed in the same Abhijit Muhurta in which the consecration of Lord Ram was completed in Ayodhya by Prime Minister Narendra Modi.
 सेरिया में  देवी कुलकुला भवानी की प्राण प्रतिष्ठा उसी अभिजीत मुहूर्त में  सम्पन्न हुई जिस मुहूर्त में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्पन्न हुई 

 

बांसडीह, अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्पन्न हुई तो बांसडीह के छोटकी सेरिया में किनवार राजपूतों ने अपनी कुल देवी कुलकुला भवानी की प्राण प्रतिष्ठा उसी अभिजीत मुहूर्त में विद्वान पंडित पंकज पाठक के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों की टीम द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार द्वारा कराई गई.

छोटकी सेरिया गाँव में भक्ति का माहौल था. कारण एक तरफ कुलकुला माता की तो एक तरफ अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. पूरा गांव भक्ति के वातावरण में झूम रहा था. कुलकुला माता प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान रविन्द्र सिंह,उपेन्द्र सिंह , हरेंद्र सिंह,कुँवर सिंह ने भूमिका निभाई.

बड़ी संख्या में किनवार राजपूत अपनी कुल देवी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. महिलाएं मंगल गीत गा रही थी तो पुरुष जय माँ कुलकुला देवी की जयकारे लगा रहे थे. हवन अनुष्ठान के बाद मन्दिर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.

जिसमें बड़ी संख्या में कई गांवों के किनवार राजपूत सहित अन्य सभ्रांत ब्यक्तियो ने भाग लिया जिसमे छाता, दवनी, पुरास, अमदौर, बडकी शेरिया, फुलवरीया, सहतवार, तिरकालपुर, करमानपूर, रामपुर, चाँदपुर, रूस्तमपुर, आसचौरा, आदि गांवो के लोग शामिल हुए.

  • बांसडीह से लालबाबू पाण्डेय की रिपोर्ट

 अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’