बांसडीह,बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। उसी के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी लेने मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा मंगलवार की दोपहर बांसडीह ब्लॉक व बेरुवारबारी पहुंच गए।
उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए अभिलेखों की जांच की। सीडीओ ने कहा कि पंचायती राज के निर्देश पर उन उम्मीदवारों को नामांकन के समय नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ देना होगा जिनपर क्षेत्र पंचायत, ग्राम सभा और जिला पंचायत में कोई बकाया राशि हो।
सीडीओ ने कर्मचारियों को कोरोना (कोविड-19) के प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतगणना स्थल के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर बीडीओ रणजीत कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)