


बांसडीह,बलिया. शारदीय नवरात्र, दशहरा व दीपावली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के मंगलवार की शाम को बड़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी पर नवागत थाना प्रभारी श्रीधर पाण्डेय ने बैठक की. उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी दिशा-निर्देश का पूरी तरह पालन करने के साथ आपसी प्रेम एव सौहार्द के साथ बिना किसी दिखावे के त्यौहार को मनाने की अपील की.
थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन से अनुमति के बाद ही मूर्ति स्थापना होगी, प्रतिमा पांच फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिये. डीजे प्रतिबंधित रहेगा, सामाजिक दूरी के साथ त्यौहार मनायें, आयोजन स्थल पर थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी. लोगों को मास्क का प्रयोग व उचित दूरी बनाए रखना होगा.
मूर्ति विसर्जन में शामिल होने वालों की संख्या सीमित रहेगी. थाना प्रभारी ने नगर की सफाई व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था पर अंसतोष जताते हुए कहा कि त्यौहार तक दुरुस्त करने को कहा साथ ही आमजन से सुझाव मांगे. इस मौके पर उपनिरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय, रामअवध, राधेश्याम यादव, विजय प्रकाश, दुर्गा समिति के अध्य्क्ष हरेकृष्ण वर्मा, हाफिज शकील अहमद,अशोक सभासद,एखलाख खान,पूर्व चेयरमैन सुनील सिंह,अभय सिंह,प्रतुल ओझा,मुस्लिम हुसैन,मोहन प्रसाद,लोकनाथ गुप्ता,मुन्ना चौहान,नगर पंचायत से सुरेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)
