भारतीय पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन में संगठन मजबूत करने पर बल

बलिया : भारतीय पत्रकार संघ का 20 वां प्रान्तीय सम्मेलन प्रयागराज के प्रशासनिक पंडाल मे शनिवार को सुबह दस बजे शुरू हुआ जो सायं चार बजे तक चला. इस दौरान शीर्ष नेतृत्व द्वारा कई महत्वपूर्ण बातें कही गयीं.

 

भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द द्विवेदी ने अनूशासन में रहते हुये पत्रकारिता करने और संगठित रहने का मंत्र दिया गया. वहीं जिलाध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया.

कार्यवाहक अध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी ने संगठन के मजबूती पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ बलिया से लेकर नोएडा ही नहीं कई प्रांतों में अब अपनी संख्या बल का अहसास दिला रहा है.

 

 

उन्होंने कहा कि प्रयाग राज की सरजमीं पर सम्मेलन और पत्रकार साथियों संग अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष की सादगी और ओजस्वी वाणी सुनकर सभी प्रभावित हुए.

साथ ही उनकी हर तरफ सक्रियता ने उपस्थित जन को सोचने पर विवश कर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष और अरूण कुमार द्वारा भीड़ के बीच भी सबको सम्मान आदर देना अनुकरणीय रहा.

 

 

उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी इसे हमेशा याद रखेंगे तथा बराबर संघ को मर्यादा मे रहकर संगठन को बुलन्दी पर पहुँचाने में सहयोग करेगे. जनपद के पत्रकारों और संगठन के लोगों के सहयोग के लिए दिल से आभारी हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’