छेड़ी इंटर कॉलेज की दिवाल में नकल कराने वालों ने बाजाप्ता सेंध लगा दिया

रेवती (बलिया)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल गणित व गृह विज्ञान की परीक्षा के समय सोमवार की सुबह की पाली मे एनड़ी इन्टर कॉलेज छेड़ी में परीक्षार्थियों को नकल कराने के लिए विद्यालय के कक्ष संख्या 3 व 4 के बाहर से दीवार में कर अराजक तत्वों द्वारा सुराख बना दिया गया, जिससे कि नकल करवाई जा सके.

केन्द्र व्यवस्थापक अरूण कुमार ओझा ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र पर सुबह की पाली मे 639 परीक्षार्थी हैं, लगभग उतने ही बाहर उन्हें परीक्षा दिलाने आ रहे हैं. केन्द्र पर मात्र एक सिपाही की ड़्यूटी लगाई गई है. आज अराजक तत्वों ने नकल कराने के नाम पर बाहर से दो कमरों की दिवाल में सुराख बना दिया है. इस परीक्षा केन्द्र पर 16 कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है, उसमें से मात्र तीन ही उपस्थित हुए, जिससे किसी तरह से कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करनी पड़ी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’