इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बलिया. इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) के सहायक निदेशक डॉक्टर श्रवण कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा का सतीश महाविद्यालय में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया.

 

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के सफल आयोजन पर अधीक्षक डॉ शिवेंद्र त्रिपाठी को बधाई दी. बताया कि इग्नू के प्रवेश जागरूकता संबंधी प्रयासों की भरपूर सहयोग मिल रहा है. कहा कि तकनीकी एवं भौतिक सम्मेलन से इग्नू अपने छात्रों को घर पर राष्ट्रीय स्तर पर परिसर विहीन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

डॉक्टर शिवेंदु त्रिपाठी ने बताया कि सतीश चंद्र कॉलेज पर अवस्थित इग्नू स्टडी सेंटर पर सर्टिफिकेट डिप्लोमा स्नातक एवं परास्नातक स्तरके है.

 

कार्यक्रमों में वाणिज्य स्नातक, शिक्षा, इतिहास, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन आदि विषयों में परास्नातक के साथ-साथ ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन में परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय हुए हैं. साल 2022 में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. कोई भी विद्यार्थी उपरोक्त कार्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है अथवा सतीश चंद्र महाविद्यालय के इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यालय से संपर्क कर सकता है.

 

सहायक निदेशक के निरीक्षण के समय त्रिपाठी मानसिंह, माला कुमारी, राजीव ठाकुर, राजीव चौबे, विजय शंकर, विनोद यादव, अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE