हर्षोल्लास के साथ हुआ मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन

सिकन्दरपुर: धनतेरस से शुरू हुई लक्ष्मी पूजा का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. बुधवार देर शाम तक भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर मां लक्ष्मी को विदाई दी. कुतुबगंज घाट पर बने अस्थाई तालाब में प्रतिमा विसर्जित की गयी.

विसर्जन के दौरान सुरक्षा में तैनात जवान मुस्तैद दिखे. ग्रामीणों इलाकों में भी मां लक्ष्मी को विधि-विधान से विदाई दी.

नगर सहित ग्रामीण इलाकों में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा विधि विधान से की गई. धनतेरस से शुरू हुआ अनुष्ठान लक्ष्मी पूजा के बाद बुधवार सुबह से प्रतिमा पंडालों हवन शुरू हुआ. ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों पर रख कर प्रतिमाओं को फूलमालाओं से सजाया गया.

इसके बाद प्रतिमाओं को नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए घाट पर ले जाया गया. गाजे बाजे के साथ थिरकते युवाओं ने जमकर गुलाल और अबीर उड़ाए. भक्ति गीतों से पूरा माहौल सराबोर रहा.
विसर्जन के दौरान पुलिस चौकस रही. घाट तक पुलिस के जवान मुस्तैद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’