सिकंदरपुर: थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग जाने से रिहायशी झोपड़ी और उसमें रखे सामान राख हो गये. साथ ही, दो बकरियां भी जल गई.
सिसोटार गांव निवासी दीनानाथ और उनकी बहू मुन्नी देवी गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रहते हैं. करीब 11:00 बजे दोनों काम से खेत में गए थे. तभी अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे उसमें रखे अनाज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए.
आग की चपेट में आने से दो बकरियां जल गई. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस बीच किसी ने खेत में काम कर रहे दोनों लोगों को इसकी सूचना दी. उनके पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.