दुबहर : क्षेत्र के नगवा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से दैनिक उपयोग के सारे सामान नष्ट हो गए हैं.
नगवा निवासी छठू पासवान का परिवार रोज की भांति खाना खाकर अपने घर में सोया हुआ था. तभी अचानक 4 बजे उसके घर में आग की लपटें उठनी शुरू हो गई.
आनन-फानन में किसी तरह परिवार के लोग अपनी जान बचाकर निकल पाये. घर में रखा सारा सामान अनाज आदि जलकर राख हो गया. छठू ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है.