भाजपा के टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सलेमपुर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता
सिकन्दरपुर, बलिया. बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी केआडोटोरियम हाल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोक सभा सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व पूर्व विधायक भगवान पाठक के साथ खाना खाया और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता की सुझाव एवं झुकाव पर अपनी बातों को रखा. सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करती है.
यही वजह है कि टिफिन पर चर्चा आयोजन कर कार्यकर्ताओं के बीच के समन्वय और सामंजस्य को बढ़ाने का कार्य कर रही है. सांसद ने केन्द्र सरकार की नौ वर्षो की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की.
कहा कि यदि देश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है तो नरेन्द्र मोदी जी के नौ वर्षो के शासनकाल में हुआ है. सड़कों की तस्वीर काफी बदली है. कहा कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है.
हर घर में शौचालय तथा उज्जवला योजना के जरिये गैस कनेक्शन से सामाजिक परिदृश्य में आये बदलाव को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सांसद ने एक टिफिन बॉक्स खोला और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया, जो अपने-अपने टिफिन भी लाए थे.
पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में भारत का धमक पूरे विश्व में जमी है.
यह देश हित में पीएम मोदी की विजनरी नेतृत्व और अनथक परिश्रम का प्रतिफल है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश सिंह, देवेंद्र सिंह, मंजय राय, झारखंडेय राय, मुक्तेश्वर सिंह, दिलीप कुमार, सुनील सिंह, अजय सिंह, प्रमोद राय, वीर बहादुर वर्मा, शंभू राय आदि मौजूद रहे.