


दुबहर : स्थानीय गांव के शिव मंदिर निकट काली मंदिर के प्रांगण में हो रहे हवनात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ.
पिछले कई दिनों से जारी श्रीमद् भागवत कथा सुनने आस-पास के इलाकों और गांवों के श्रद्धालु भी पहुंचे. कथावाचक दीपू भाई से पौराणिक कथायें सुन कर उन्होंने पुण्यलाभ किया.

भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही, कथावाचक दीपू भाई जी को दुबहर प्रधान मधुबाला मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा द्वारा सम्मान सहित अंगवस्त्र देकर विदा किया गया. (फाइल फोटो)