बलिया लाइव पाठकों के नजरों से आइए जानते हैं कि बलिया के लाचार बाढ़ पीड़ित इन दिनों आखिर कैसे जिंदगी गुजार रहे हैं.
द्रष्टव्य – व्हाट्स ऐप के जरिए बलिया लाइव के कई पाठक तस्वीरें या सूचनाएं भिजवा रहे हैं. उनसे हमारा विनम्र अनुरोध है कि कृपया सूचना, आडियो या वीडियो के साथ अपना नाम-पता और कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी अवश्य दें. हां, अगर आप नहीं चाहते कि संबंधित खबर में आपका जिक्र हो तो सूचना गोपनीय रखी जाएगी. पाठकों की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए यह आवश्यक है कि हमें समाचार का स्रोत पता रहे. साथ ही आडियो, वीडियो या फोटो के साथ उसका ब्योरा अवश्य दें. सहयोग के लिए धन्यवाद.
सागरपाली में सड़क पर बाढ़ के पानी के चलते मंगलवार को घंटों लंबा जाम लगा रहा. ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी. आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा – रविशंकर मिश्र (निवासी शुभनथहीं, चांदपुर, बैरिया, बलिया)
सागरपाली में मंगलवार को लग गया भीषण जाम (फोटो – रविशंकर मिश्र)
बाढ़ के कहर में ठौर की तलाशः हल्दी थाना क्षेत्र व उसके आसपास बाढ़ प्रभावित इलाकों से पलायन कर लोग सड़क एवं छतों पर अपना आशियाना बनाये हुए हैं – संजय प्रकाश पांडेय (बहादुरपुर, सीताकुंड, बलिया)
हल्दी थाना क्षेत्र और आसपास के अंचल में लोग सीधे हाईवे पर शरण लिए हुए हैं (फोटो – संजय प्रकाश पांडेय)
कई गांव तो टापू में तब्दील हो चुके हैं. लोग छतों पर आसरा तलाश रहे हैं. कहीं और ठौर नहीं मिला तो नेशनल हाईवे तो है ही.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.