संत सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में अश्व मेला 22 नवंबर से

 

बैरिया : पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के गांव कोटवां में स्थित संत सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला पहली दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले 22 नवंबर से यहां अश्व मेला लगेगा.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ग्रहण शुक्ल पक्ष पंचमी से शुरू होने वाला यह मेला 3 सप्ताह तक चलता है. बलिया के ददरी मेला के बाद लगने वाला यह मेला सुदिष्टपुरी के मेला के नाम से भी विख्यात है.

कोटवां ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित इस मेले से काफी राजस्व मिलता है. जब ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी तैनात नहीं होते थे, तब इसी मेले की आय से कोटवां ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी रखे जाते थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE