1627 स्थानों पर 24 मार्च को जलेगी होलिका, चार गांव अतिसंवेदनशील

1627 स्थानों पर 24 मार्च को जलेगी होलिका, चार गांव अतिसंवेदनशील

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 

आशीष दुबे,बलिया 

जनपद में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। वहीं 24 मार्च को जनपद के 22 थाना अंतर्गत 1627 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी. इसमें चार गांव के स्थान को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.

आकड़ों पर गौर करें तो सदर कोतवाली में 66 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. इसी प्रकार दुबहड़ में 44, गड़वार में 112, सुखपुरा में 69, फेफना में 39, नरहीं में 65, चितबड़ागांव में 37, बैरिया में 87, हल्दी में 66, दोकटी में 57 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा.

इसके अलावा रेवती में 82, बांसडीह में 70, बांसडीहरोड में 72, सहतवार में 72, मनियर मे 56, सिकंदरपुर में 103, खेजुरी में 46, पकड़ी में 53, रसड़ा में 151, नगरा में 85, भीमपुरा में 98, उभांव में 97 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा.

इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. वही सिकंदरपुर थाना के हरनाटार दयालपुर, नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव, भीमपुरा थाना के खूटा बहोरवा, उभाव थाना के पशुहारी गांव अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

यह है संवेदनशील होलिका दहन स्थल
जनपद के 22 थाना अंतर्गत 59 स्थान संवेदनशील है. जिसमें गड़वार के सरया, कुरेजी, रतसड़, धनौतीधुरा, अरईपुर है. इसी प्रकार फेफना में सागरपाली, मिड्ढा, आमडारी, थम्महनपुरा, औंदी, डुमरी, पांडेयपुर, कपूरी, नारायणपुर, फेफना, पिपरिया है. नरही थाने में भरौली, सुरापाली, पलियाखास, सोहांव, अमांव, पिपराकला, सलेमपुर है. बैरिया में हेमंतपुर, रानीगंज, बैरिया, दयाछपरा, करमानपुर, सुरेमनपुर तथा बांसडीह अंतर्गत खरौनी, मैरीटार, राजपुर, जानकीछपरा, हुसैनाबाद, कस्बा बांसडीह, सुल्तानपुर संवेदनशील है. खेजुरी में मासूमपुर व नगरा में खरूआंव व ढेकवारी है. वहीं सिंकदरपुर में मलेजी, कस्बा, डूहाबिहरा, पंदह, बसरिकापुर, काजीपुर, खरीद, सिवानकला, मिश्रवलिया, बघुड़ी, कठौरा, गोसाईपुर, हरनाटार, लौहर, खटंगा, हुसेनपुर, माल्दह, रूद्रवार, ठोकोढ़ा, कोथ,सिसोटार संवेदनशीन स्थान है.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’