समाज में एकता, सद्भावना का प्रतीक है होलीः डॉ. रागिनी

dr_ragni_sonkar
समाज में एकता, सद्भावना का प्रतीक है होलीः डॉ. रागिनी

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

डॉ सुनील कुमार जौनपुर

 

मछली शहर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर क्षेत्र सभी लोगों को आमंत्रित किया.

इस अवसर पर विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर ने होली मिलन समारोह में सभी को अबीर-गुलाल लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि होली हमारे समाज में एकता और सद्भावना का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पर्व हमें एक –दूसरे से जुड़ने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं से भी अवगत कराता है, ताकि हम उनकी समस्याओं को दूर कर सकें.

इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
डॉक्टर सोनकर ने समाज को एकता और सद्भावना के महत्व को समझाया और उन्होंने उत्सव के दौरान सभी को बराबरी

और समरसता के साथ मिलकर एकजुट होकर खेलने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि होली एक ऐसा त्योहार है जो हर धर्म, जाति और वर्ग के लोगों को एक साथ लाता है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी लोग एकजुट होकर इंडिया के सहयोगी दलों को विजयी बनाएं. अगर इस बार हम चूक गए तो भविष्य में हो सकता है संविधान बदलकर चुनाव ही न कराया जाए. इसलिए यह चुनाव देश के लोगों का भविष्य,

दशा और दिशा बदलने का कार्य करेगा. इस अवसर पर अजगरा के पूर्व विधायक कैलाश सोनकर ने चुनाव में सभी से बूथस्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया.

कहा कि होली पर्व पर हम राग-द्वेष भुलाकर सभी कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’