

बैरिया, बलिया. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैरिया तहसील के आधा दर्जन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर प्रशासनिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह, तहसीलदार बैरिया पंडित शिवसागर दुबे, नायब तहसीलदार बैरिया रजत सिंह को बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों की देखभाल और उनकी प्रशासनिक स्तर पर बेहतर मदद के लिए उन्हें सम्मानित किया. जबकि क्षेत्राधिकारी बैरिया आर के तिवारी व प्रभारी निरीक्षक बैरिया राजीव कुमार मिश्र को गौ तस्करी व अवैध शराब पर लगाम लगाने व बेहतर पुलिस का एकबाल कायम रखने के लिए अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया. सम्मानित करने वालों ने राकेश सिंह, पंकज सिंह,सनी सिंह, मनमोहन तिवारी, रोहित सिंह, राहुल सिंह, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र गुप्ता, मनीष वर्मा, सोनू राठौर, संदीप केसरी,मुन्ना प्रसाद, रंजीत गुप्ता आदि शामिल रहे.
सभी संगठन के कर्यकर्ता व पदाधिकारियो ने बताया कि बैरिया तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. इस कारण प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को संगठन ने सम्मानित किया है.

(बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र की रिपोर्ट)