हल्दी. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया-बैरिया मार्ग स्थित भरसौता नई बस्ती मोड़ पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार से कुचल जाने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह शुभम यादव (10) पुत्र ललन यादव निवासी भरसौता अपने घर से किसी काम के लिए बलिया-बैरिया रोड पर पहुंचा ही था कि बलिया से बैरिया जा रही तेज रफ्तार इण्डिगो कार ने उसे कुचल दिया।
बुरी तरह से घायल शुभम गिर कर तड़पने लगा। आवाज सुनते की आस-पास के लोग ने पुलिस को खबर की। स्थानीय पुलिस घायल शुभम को पास के निजी चिकित्सालय ले गई जहाँ डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जबकि वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।
(हल्दी से आतिश की रिपोर्ट)