विशाल गड़हा महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम बलिया गौरव सम्मान से सम्मानित

बलिया। बलिया का गौरव विशाल गड़हा महोत्सव में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री/चेयरमैन इण्डियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के निर्देशन में एवं जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेडक्रास सोसायटी बलिया के आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के कुशल नेतृत्व में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 1000/- लाभार्थियों को निःशुल्क जांच, दवा वितरण तथा रेडक्रास से सभी लाभार्थियों को साबुन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कलाकारों का 20/20 प्रतिस्पर्धा कराया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को रेडक्रास सोसायटी बलिया के द्वारा भोजपुरी समाज के भीष्म पितामह एवं गड़हा महोत्सव के आयोजक गोपाल राय के हाथों सम्मानित कराया गया।

आयोजक मंडल द्वारा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेन्द्र तिवारी के हाथों रेड क्रास सोसायटी बलिया टीम को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य एवं मानव सेवा के लिए विशाल गड़हा महोत्सव मंच से बलिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी बलिया से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, डॉ अमित कुमार, संरक्षक सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, जितेन्द्र सिंह, रविशंकर तिवारी, कुमार अभिषेक, नंदिनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं से डॉ बृज कुमार, डॉ सुनील चन्द्रा, डॉ सहनाज बानो, ज्योति भूषण द्विवेदी,मो मकसूद अंसारी,उदय प्रसाद सिंह तथा सीताराम राय आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE