
जिला महिला अस्पताल में जांच HCV किट निकला फर्जी, हंगामे के बाद हुआ खुलासा
बलिया. आपको बता दे बलिया स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी यह बड़ी खबर आप का होश उड़ा देगा. जिला महिला अस्पताल में होने वाली जांच अब सवालों के घेरे में है.
दरअसल पूरा मामला जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला की HCV जांच रिपोर्ट से जुड़ा है. तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल से HCV की जो रिपोर्ट दी जा रही है वो गलत यानी फर्जी है.
तीमारदार ने बताया इसकी जानकारी तब हुई जब बाहर से HCV की जांच कराई गई, तो हमारे भी होश उड़ गए. अस्पताल द्वारा HCV की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रसूता को चिकितस्क द्वारा रिपोर्ट क्रिटीकल बताते हुए रैफर कर दिया गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वही परिजनों की माने तो शंका होने पर जांच बाहर से कराया तो निगेटिव रिपोर्ट आया वो भी तीन बार अलग अलग कम्पनी के HCV किट से. तीमारदारों ने इसकी शिकायत अस्पताल की सीएमएस से किया.
इस मामले पर सीएमएस ने बताया कि मामला संज्ञान आते ही कार्रवाई करते हुए फाल्स किट को वापस कराया जा रहा है. CMS का कहना HCV किट डिस्ट्रिक वेयर हाउस से आया है. बताई मुझे शिकायत मिली तो मरीज को दुबारा बुला कर अस्पताल के किट से जांच कराई तो पॉजिटिव आया फिर बाहर से किट मंगा कर अपने सामने जांच कराई तो निगेटिव आया.
जिसकी सूचना लिखित में वेयर हाउस और सीएमओ को दे दिया गया है कि इस कीट के लॉट को वापस किया जा रहा है. सवाल यह है कि कब से यह किट महिला जिला अस्पताल में आया है और कितने मरीज का रिपोर्ट गलत निकला है इसका जिम्मेदार कौन होगा?
सवाल यह भी है कि अगर मरीज ने आज हंगामा नहीं किया रहता तो इस फर्जी किट का खुलासा भी नहीं हुआ रहता अब देखना यह है पूरे मामले में किस तरीके की जांच कर कार्यवाही हो रही है.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/</strong