हरपुर गांव में पटाखे से लगी आग, रिहाइशी झोपड़ी राख

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के हरपुर गांव में रविवार की रात में पटाखा से लगी आग से झोपड़ी सहित उसमें पड़े घरेलु सामान जल कर राख हो गया. साथ ही बुरी तरह से झुलस जाने से आठ मुर्गियों व दो बत्तखों की मौत हो गई.

छठ के अवसर पर कमलेश राम की झोपड़ी से कुछ दूर गांव के युवक आसमानी छोड़ रहे थे. उसी दौरान एक असामानी कमलेश की आवासीय झोपड़ी पर आ कर गई, जिससे उसमें आग पकड़ लिया. परिवार वालों के शोर मचाए जाने पर गांव के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आग झोपड़ी में चारों तरफ फैल गया. इस दौरान झोपड़ी सहित इसमें पड़ा नकदी, चौकी, चारपाई, कपड़े व अनाज आदि जल कर राख हो गए

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’