सुखपुरा : क्षेत्र के खरहाटार गांव के निवासी विवेकानंद पाठक को अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता है. वर्ष 2011 में इनके प्रयास से ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाल हुआ था. इन्होंने छात्रों के हित के लिए रुम रेन्ट कन्ट्रोल एक्ट लागू करने को लेकर एक बड़ा आन्दोलन किया था.
नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाकर सुर्खियों में आ गए. जेल भी आना-जाना हुआ. वर्ष 2009 में जब पाठक नैनी जेल में बन्द थे उस समय राहुल गांधी उनसे मिलने पहुंचे थे. इनके संघर्ष को देखते हुए प्रियंका गांधी ने उन्हें 41 सदस्यीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जगह दी.
पाठक को प्रदेश सचिव नियुक्त करने पर आनंद पाण्डेय, हरिकेन्द्र सिंह, जनार्दन उपाध्याय, अबरार अहमद, विनोद सिंह, हरेंद्र सिंह, नगीना आदि ने उन्हे बधाई दी.