ग़ाज़ीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव निवासी जांबाज पिता हरिलाल कुशवाहा के शहीद मनोज कुमार कुशवाहा के घर बस चारों तरफ चित्कार ही सुनाई पड़ रहा है. सोमवार की रात आठ बजे मनोज की शहादत की खबर सुनकर पत्नी मंजू देवी और मां शीला देवी का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – गाजीपुर के दो जवान पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए शहीद
मां हर कोई जाने वाले से यही सवाल पूछ रही है कि” हमरी लाल के कहां छोड़ देहल्ह ए भइया…..” मंगलवार की दोपहर 57 राष्ट्रीय राइफल के सेना के दो जवान लांसनायक रवि प्रताप सिंह और हवलदार मोहमद सत्तार शहीद के घर पहुंचे. उन्होंने ने पिता हरिलाल कुशवाहा का ढांढस बढ़ाया. शहीद के शव को घर तक पहुंचाने के लिए रास्ता देखा. घर पर आए हुए सेना के जवान के अनुसार शहीद का शव गुरुवार की सुबह 12 बजे तक ही गांव पहुंचेगा. शहीद की शहादत पर क्षेत्रवासियों में गम तो है लेकिन हर एक कोई को मनोज की शहादत पर फक्र है.
इसे भी पढ़ें – गाजीपुर के जांबाज सपूतों के आखिरी झलक का बेसब्री से है इंतजार