बांसडीह में आग से आधा दर्जन झोपड़े जले, गृहस्थी का सामान राख हुआ

बांसडीह, बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिण्डहरा गांव में गुरुवार रात आठ बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग आधा दर्जन रिहायशी झोपड़िया जलकर राख हो गईं तथा उसमें रखा सारा गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अपने ट्यूबवेल के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पाकर पहुँची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुँच कर आग पर काबू पाया।

 

कोतवाली से सटे पिण्डहरा गाँव मे गांधी आश्रम के पीछे नंदजी यादव के परिवार के पप्पू,लक्ष्मी आदि के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आग का विकराल रूप देख मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।

लोग बचाने की गुहार करने लगे। आग इतनी बिकराल थी कि झोपड़ी में रखा सारा गृहस्थी का  सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुँची पुलिस व अग्निशमन की गाड़ी ने भी आग को बुझाया। आग की सूचना पर मौके पर पहुँची नायब तहसीलदार अंजू यादव ने क्षति का आंकलन कर जल्द ही सहायता पहुंचाने की बात कही।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’