हैदर अली खान टाइगर, अरविन्द किशोर राय समेत 11 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त

गाजीपुर। नामांकन पत्रों में त्रुटि के कारण मुहम्मदाबाद से सपा प्रत्‍याशी हैदर अली टाइगर, कांग्रेस के अरविंद किशोर राय सहित 11 प्रत्‍याशियों का नामांकन निरस्‍त कर दिया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए मुहम्‍मदाबाद एसडीएम ने बताया कि नोटरी न देने के कारण समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी हैदर अली टाइगर का नामांकन पत्र निरस्‍त कर दिया गया है. अरविंद किशोर राय, लक्ष्‍मण के भी पर्चे में त्रुटि के कारण इनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. वहीं सदर विधानसभा से ईश्‍वरदेव, दिनेश कन्‍नौजिया, लोरिक बिंद, जंगीपुर से दुनिया राम, पुल्‍लू यादव, नंदलाल, जहूराबाद से कंचन प्रसाद, जमानियां से अवधेश प्रसाद के पर्चे त्रुटियों के चलते निरस्‍त कर दिए गए हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE