धूमधाम से निकली गुरु गोविंद सिंह की शोभायात्रा

बलिया. शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 355वें प्रकाश उत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. य़ह शोभायात्रा कासिम बाजार स्थित गुरुद्वारे से निकल कर टाउन हाल, रेलवे स्टेशन, चौक स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, विचलाघाट व चमन सिंह बाग रोड होकर देर शाम गुरुद्वारा पहुंची. शोभायात्रा में सिख समाज की महिलाएं श्री गुरु गोविंद सिंह जी के रथ के आगे सड़कों की धुलाई करती रही, वहीं चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी सड़कों पर फूलों की बरसात करते रहे. शोभायात्रा में भजन कीर्तन के साथ ही पंच प्यारों पर फूलों की वर्षा होती रही. गुरुगोविंद महाराज देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर आज अंतिम दिन शोभायात्रा नगर स्थित गुरुद्वारे से आरंभ हुई. विशेष साज सज्जा के साथ गुरु साहिब के पंज प्यारो और पांच निशान साहिब के साथ सिख समाज द्वारा निकाली गई. आपको बताते चले कि धार्मिक रूप से शोभायात्रा को प्रार्थना से जोड़ा जाता है. जिसके अनुसार आस- पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए परमात्मा के उपदेशों को पढा जाता है. यूं तो शोभायात्रा का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन खासतौर से सिख धर्म में इसको अधिक अहमियत मिली है. इसी कड़ी में नगर के गुरुद्वारे से 27 दिसम्बर से लगातर आज 6 जनवरी तक निकाला गया.

 

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’