अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई

रेवती. स्थानीय बस स्टैण्ड के समीप स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर जुटे हिन्दु युवा वाहिनी एवं निषाद पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने होली मिलन करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द तथा भाईचारे का प्रतीक है. होली के दिन सारे गिले शिकवे भुलाकर तथा पुरानी रंजिशो को भूलते हुए एक दूसरे के गले मिलकर नव जीवन की शुरूआत करना चाहिए. कहा कि होलिका दहन का मतलब बुराई को जलाना यानि त्याग करना है. होली के दिन बुराई को त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि समाज में व्याप्त बुराईयों को हटाने में अपना सहयोग करें.

इस मौके पर निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश साहनी,हिन्दु युवा के ब्लाक अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, अक्षय साहनी, अनिल साहनी, निर्भय पाल, सोनू पाण्डेय, अरविन्द साहनी, मुकेश साहनी,सूरज साहनी, शिवम् श्रीवास्तव, मनु साहनी,विशाल साहनी, रूदल चौहान, राहुल साहनी, गुलशन साहनी, रोहित साहनी, विवेक साहनी, रोहित चौहान आदि रहे.

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)