श्रीमद्भागवत कथा की पूर्व संध्या पर भव्य कलश यात्रा निकाली

दुबहर: क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती स्थित अखार के दत्तूमठ स्थित पोखरे पर बुधवार से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित गौरवकृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गयी.

कलश यात्रा में कई गाँवों के लोग सम्मिलित हुए. वे लोग भगवान का जयकारा लगाते हुए अखार, ब्यासी, नगवां, जनाड़ी, मठिया, डुमरी आदि गांवों की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पर पहुचे.

वहां लोगों को सम्बोधित करते हुए पण्डित गौरव कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों के विचार शुद्ध करने के लिए भागवत कथा का श्रवण आवश्यक है. इसलिए जहाँ कही भी कथा का आयोजन हो, समय निकालकर अवश्य पधारें.

इस मौके पर अखार के प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, लक्की सिंह, लाल साहब, छवांगुर गिरी, विनोद सिंह, पंकज सिंह, मनोज गिरी, अजीत मिश्रा, रामकृत सिंह, पंकज मिश्रा, विनोद सिंह, आनन्द यादव, रोहित गिरी, सनी, दीपक, शुभम, अखिलेश राजकुमार, सन्तोष, राजू, अवधेश, कमलेश, राहुल आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’