गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा

बलिया : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बलिया के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह महाराज की 353 वां पावन प्रकाश उत्सव 2 जनवरी को मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर बुधवार को 1:00 बजे दिन को स्थानीय गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकाली गई.

 

 

शोभायात्रा टाउन हॉल रोड, स्टेशन रोड चौक, सिनेमा रोड होते हुए नगर भ्रमण करते हुए पुरुष और महिलाओं का जत्था गुरुद्वारा पहुंचा. इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.

इस भव्य शोभायात्रा में सबसे पीछे गुरु गोविंद सिंह और उनके पंज प्यारे के प्रतीक रूप में चल रहे थे. भजन कीर्तन सुनने के लिए शोभायात्रा की दोनों तरफ हजारों लोग खड़े थे.

 

 

महिलाओं की टीम सड़क को पानी से धोकर फुल छिड़क रही थी और उसके बाद उस पर पंज प्यारे चल रहे थे. इनका जगह-जगह स्वागत हो रहा था.

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त शहीद पार्क चौक पहुंच गुरु गोविंद सिंह और उनके पंज प्यारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय एकता का नारा भी लगाया जा रहा था.

 

 

शोभायात्रा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार बलजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी जगजीत सिंह, सेक्रेटरी इंद्रपाल सिंह, कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष गुरबख्श सिंह चावला के नेतृत्व में निकाली गई.

 

 

कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रकाश उत्सव के मौके पर विशेष दीवान का आयोजन बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा में 1:00 बजे से होगा. इसमें राजपुरा और चंडीगढ़ से आए रागी जत्थे और बलिया के आगे का मनोहर शब्द कीर्तन होगा. कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर के लोगों से लंगर में भाग लेने का अनुरोध किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’