सुखपुरा: कस्बे के बुढ़वा शिवजी मंदिर पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के पहले दिन मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होती हुई करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः मंदिर पर लौटकर समाप्त हुई.
कलश यात्रा के पूर्व यज्ञाचार्य सुनील पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिवजी और कलश यात्रा में शामिल कलशों की पूजा अर्चना की. इस मौके पर महायज्ञ के यजमान अवधेश सिंह और गिरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में कलश लेकर सैकड़ों महिलाएंयुवतियां रंग-बिरंगे परिधान पहनकर चल रही थी.
कलश यात्रा जूनियर हाई स्कूल के समीप के शिव मंदिर, काली मंदिर, संत यतीनाथ मंदिर, मां भगवती मंदिर, बजरंगबली मंदिर होते हुए यज्ञ स्थान पर जाकर खत्म हुई. यात्रा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं के मुखौटा लगाए बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. उनमें भगवान शिव का रूप धरा बच्चा सबके आकर्षण केंद्र रहा.
यात्रा के दौरान भीषण गर्मी और कड़ी धूप को देख समाजसेवी उमेश सिंह ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जल, शरबत आदि की व्यवस्था की थी.
महारूद्र यज्ञ के कलश यात्रा में आनंद सिंह पिंटू, उमेश कुमार सिंह, जीतन ब्यास, ऋषिकेश सिंह, आशुतोष उपाध्याय, गोविंद उपाध्याय, रविंद्र नाथ उपाध्याय, सतीश सिंह, सत्येंद्र सिंह, समरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सतीश सिंह, मुन्ना सिंह, अंकित, हलचल, रिंकू, बोलबम आदि भी शामिल रहे.