गोरखनाथ उपाध्याय क्रीड़ांगन के लोकार्पण में हंगामा, तोड़फोड़

बलिया। सतीश चन्द्र पीजी कॉलेज के नवनिर्मित गोरखनाथ उपाध्याय क्रीड़ांगन का लोकार्पण जैसे ही गुरुवार को हुआ, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. लगे शिलापट्ट पर छात्रसंघ के एक भी पदाधिकारी का नाम दर्ज न होने को लेकर हंगामा हुआ. तुरन्त नाराज छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान शिलापट्ट भी टूट गया.

सतीश चन्द्र कालेज प्रबंधन ने अपने खेल मैदान का नाम गोरखनाथ उपाध्याय क्रीड़ांगन कर दिया है, जिसका लोकार्पण गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति योगेन्द्र सिंह ने किया. शिलापट्ट पर छात्र संघ के किसी पदाधिकारी का नाम न होने से छात्रों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने जमकर नारेबाजी की, उसी दौरान शिलापट्ट भी तोड़ दिया गया. इस मामले को कालेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

शिलापट्ट कैसे टूटा, इसकी जांच की जा रही है. 17 फरवरी को कॉलेज परिवार की इस मामले में बैठक होगी. बैठक में विचार-विमर्श के बाद दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी – डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय, प्राचार्य, सतीश चन्द्र कालेज

Read These:

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

Follow Us On :

  • https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
  • https://twitter.com/ballialive_
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE