भगवान नरहरिदास जयंती पर कुलदेवता की पूजा की स्वर्णकार समाज ने

रसड़ा : स्वर्णकार समाज के संगठन स्वर्णकार समाज सेवा समिति के तत्वावधान में पूरानी संगत के प्रांगण में कुल देवता भगवान नरहरिदास की जयंती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम का शुभारम्भ युवाओं ने बाइक जुलूस निकालकर किया. जुलूस को स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल जी वर्मा ने झंडी दिखाई.

जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचा. वहां सर्वप्रथम नरहरी भगावन की विधिपूर्वक पूजा की गयी.

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वर्णकार सामाज के युवा, युवतियों और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समिति के अध्यक्ष ने सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मनित किया.

सभा में स्वर्णकार समाज के लोगों में आपसी एकता-सौहार्द बनाये रखने और सम- विषम परिस्थितियों में एक दुसरे के काम आने पर बल दिया गया.

कार्यक्रम में किशन सोनी, सुशील सोनी, राजेश सोनी, बृजेश वर्मा, विरेन्द्र वर्मा, रविकांत वर्मा, दयाशंकर वर्मा, गोविंदा सोनी, आशीष सोनी, प्रकाश सोनी, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र सोनी, डां. जयप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे. संचालन रोहित वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’