बलिया के नाम अटल श्री पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग 2020 के स्वर्ण,रजत और कांस्य

बलिया : जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम में आयोजित अटल श्री पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया.

इसमें 59-66 किलोग्राम भार वर्ग के बैंच प्रेस और डेड लिफ़्ट के स्वर्ण, रजत,कांस्य तीनों पदक पर कब्जा जमा कर हेल्थ एंड फिटनेस बलिया के पावर लिफ्टरों ने अपना दबदबा कायम रखा.

प्रतियोगिता में विक्की रावत ने 100 किग्रा का बैंच प्रेस लगा कर स्वर्ण पर कब्जा किया वहीं 70 किग्रा उठा कर राज शेखर(सन्नी) ने रजत पदक अपने नाम कर लिया.

इसके अलावा 60 किग्रा की बेंच प्रेस लगा कर अभिनव सिंह ने कांस्य पदक पर अपना अंकित कर दिया.

मुकाबले के दौरान डेड लिफ्ट करते समय रोमांच और ज्यादा बढ़ गया जब बलिया के ही तीनो पावर लिफ्टरों ने अभिनव सिंह (130kg.), विक्की रावत (115kg.) और राज शेखर (115kg.) डेड लिफ्ट करके क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

यह जानकारी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन बलिया के सचिव बाल कृष्ण मूर्ति ने विज्ञप्ति जारी कर दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’