


नगरा,बलिया. नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में गुरुवार की रात चोरों ने मंदिर की खिड़की की ग्रिल तोड़ कर सोने की नथिया और बिंदी चुरा ली. चोरी की जानकारी सुबह तब मिली जब मन्दिर में पूजा करने के लिए पुजारी पहुंचे। उन्होंने डॉयल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मन्दिर का मौका मुआयना किया। पुजारी ने चोरी की तहरीर थाने में दे दी है। देवी प्रतिमा से आभूषण चोरी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
मंदिर के पुजारी अमरनाथ उर्फ सोहन दास ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गुरुवार की रात आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह व मुख्य गेट में ताला बंद कर वह घर चले गये थे। शुक्रवार की प्रातः 5 बजे पूजा करने के लिए मंदिर का गेट खोला तो देखा कि गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था और मां की प्रतिमा से नथिया और बिंदी गायब थी।

पुलिस ने मन्दिर का मुआयना किया तो पाया कि मन्दिर के उत्तर तरफ की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है। चोरी की खबर लगते ही काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुट गये। तरह-तरह की बाते होते रही। लोगों ने कहा कि घर तो घर अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। देवी की प्रतिमा से नथिया व बिंदी चोरी करनेवालों को मां ही सजा देंगी। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)