बांसडीह (बलिया), द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज, रजवार वीर, बांसडीह की छात्राओं ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस रैली का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यक्रम के एक दिवसीय शिविर के तहत किया गया था. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की सहभागी छात्राओं ने लोगों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया.
इस मौके पर डॉ. हरिमोहन सिंह ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों सहित सभी योग्य छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि बहुत संजीदगी के साथ जो मतदाता सूची में शामिल है वे धर्म ,वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा आदि से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें. वह लोगों को इस संबंध में जागरूक करें कि इस अधिकार के सही प्रयोग से ही आपका भविष्य सुरक्षित रह सकता है.
मतदाता जागरूकता रैली को डॉ हरिमोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में छात्राओं के साथ-साथ मनोज चतुर्वेदी, राधेश्याम पांडे, अभिनव पाठक, विंध्याचल सोनी, रितेश सिंह, हिमांशु शेखर, गौरव तिवारी,शिव प्रकाश भारती, रामाशंकर यादव एवं ललन जी आदि लोग शामिल रहे.