विषाक्त पदार्थ के सेवन से किशारी की जान गई

बैरिया (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के बसुधरपार गांव में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खाई किशोरी की मौत हो गई. इसके चलते उसके परिवार में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि बसुधरपार निवासी संतोष पांडेय की पुत्री अंकिता (16) अपने घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर ली. नतीजतन उसकी तबीयत खराब हो गई.  जानकारी होने पर परिवार वाले उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया, वहां ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Girl died due to intake of toxic substances in Basudharpar, Ballia

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’