


दुबहर : क्षेत्र के घोड़हरा ग्राम पंचायत के प्रधान नफीस अख्तर ने इस भीषण ठंड को देखते हुए गांव के दर्जनों स्थानों पर लकड़ी मंगवा कर अलाव जलाने की व्यवस्था की.
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस भीषण ठंड में बचकर रहना ही बुद्धिमानी है. फिर भी आग का सहारा लेकर इस ठंड में बचना बहुत जरूरी है.

इस मौके पर बुलेट दुबे, जवाहर गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, सुधीर उपाध्याय, अस्सलाम, उमा, भोला, सोनू गुप्ता, बिस्मिल्लाह लियाकत, राजेंद्र यादव, परमात्मा, अभय सिंह, गोलू स्तकराजा, समीम, गंगा पांडे आदि लोग भी मौजूद थे.