गाजीपुर में रंगदारी के लिए हवाई फायरिंग

गाजीपुर। जनपद के करंडा क्षेत्र में शनिवार की भोर में फायरिंग होने से दहशत फैल गया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की ओर से रंगदारी के लिए हवाई फायरिंग की गई.

करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर निवासी रामजी गुप्ता के घर पर बाइक से तीन बदमाश पहुंचे. उन्होंने दहशत फैलाने की गरज से हवाई फायरिंग की और फरार हो गये. रामजी गुप्ता की ओर से लोनेपुर निवासी राजीव यादव समेत दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. करंडा एसओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’