घघरौली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानी हकीकत

रामगोविंद चौधरी बोले, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय
बलिया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उप्र विधानसभा में विपक्ष के नेता मंगलवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली गांव पहुंचे. जहां पिछले दिनों ग्रामवासियों के ऊपर पुलिसिया जुर्म ढाया गया था. नेता प्रतिपक्ष ने बारी-बारी दोनो पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे तथा दोनो पक्ष के पीड़ा को सुना और वही से जिलाधिकारी से भी दूरभाष पर बात किया. फिर समस्या के स्थाई समाधान की बात किया.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने ग्रामवासियों से इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से गांव के लोगों के साथ खड़ी है. हमारे नेता अखिलेश यादव जी के संज्ञान में यह घटना आ चुकी है. अब किसी भी व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नही होगी. हमारी भी बात प्रशासन के लोगों से हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस घटना के मूल में जो कारण है उसका समाधान जल्द ही किया जाएगा. फिर भी अगर प्रशासन तत्काल कोई सार्थक पहल नहीं करता है तो समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी. सपा नेता लक्षमण गुप्ता ने कहा कि इस गांव के लोगों के पीड़ा को हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इतना गम्भीरता से लिया है. जिससे मुझे विश्वास होगा कि अब गांव के लोगों के साथ अब अन्याय नहीं होगा. इसके लिए पार्टी नेतृत्व का मैं आभारी रहूँगा.
सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह पहचान ही है कि जहां जनता के ऊपर जुर्म और अत्याचार होगा वहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे. इस अवसर पर अन्य लोगों में कामरेड रामकृष्ण यादव, राजेश साहनी, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE